• No products in the cart.

कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन? जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे आवेदन


UGC NET December 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जल्द विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसंबर 2023 सत्र के लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे। माना जा रहा है कि एनटीए की तरफ से नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स चेक करने का स्टेप्स दिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजीसी नेट 2023 आवेदन पत्र और सूचना बुलेटिन सितंबर 2023 में प्रकाशित होने की उम्मीद है। हालांकि, यह एक अस्थायी समयरेखा है। न तो एजेंसी और न ही यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर ममीडाला जगदेश कुमार ने तारीख की पुष्टि की है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि कोई सूचना न छूटने पाए।

ISRO में कैसे बन सकते हैं साइंटिस्ट, देखें वीडियो

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
– इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
– अब यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

क्या है UGC नेट?
यूजीसी नेट परीक्षा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप व सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा मई-जून में होती है। जबकि दूसरी दिसंबर-जनवरी में आयोजित की जाती है। परीक्षा में हर वर्ष बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अभी से अपने डॉक्यूमेंट्स को तैयार करके रख लें, ताकि बाद में उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे



Source link

August 29, 2023

0 responses on "कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन? जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे आवेदन"

Leave a Message

Your email address will not be published.

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top