• No products in the cart.

तीसरी मेरिट लिस्ट पोस्टपोन, जानिए अब कब आएगी


DU PG Admissions 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी कोर्सेज में एडिशन के लिए अब तीसरी मेरिट लिस्ट 11 सितंबर को जारी करेगा। हालांकि पहले यह मेरिट लिस्ट 4 सितंबर, 2023 को जारी होने वाली थी, लेकिन किसी कारण की वजह से इस सूची को अभी नहीं जारी की जाएगी। डीयू तीसरी सूची से पहले 7 सितंबर से 9 सितंबर के बीच दूसरी मेरिट सूची के छात्रों का एडमिशन आयोजित करेगा। जानकारी के मुताबिक तीसरी मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों को 11 सितंबर को शाम 5 बजे से शाम 4:59 बजे के बीच प्रस्तावित सीटों को स्वीकार करना होगा।

13 सितंबर को शुरू होगा अतिरिक्त कोटा और सीएसएएस वितरण
जानकारी के मुताबिक विवि की तरफ से 13 सितंबर को तीसरी सूची जारी होने के बाद अतिरिक्त कोटा और सीएसएएस वितरण शुरू किया जाएगा। 11 सितंबर शाम 5 बजे से 15 सितंबर तक विभाग, कॉलेज और केंद्र इन प्रवेशों की समीक्षा करेंगे व ऑनलाइन आवेदनों को मंजूरी देंगे।

DU में एडमिशन लेने वाले फर्जी जानकारी से रहें सावधान!, देखें वीडियो


दिल्ली विवि का छात्रों में सबसे ज्यादा क्रेज

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली विवि का आज भी क्रेज स्टूडेंट्स के बीच बरकरार है। 12वीं के बाद अधिकतर छात्र उच्च शिक्षा के लिए यहीं पर एडमिशन लेना चाहते हैं। बीते दिनों इस संबंध में एक रिपोर्ट भी आई थी।

सीयूईटी के जरिए दिया जा रहा है प्रवेश
दिल्ली विवि के यूजी कोर्सेज में सीयूईटी यूजी और पीजी कोर्सेज में सीयूईटी पीजी के जरिए प्रवेश दिया जा रहा है। पिछले वर्ष भी विवि की तरफ से यूजी व पीजी कोर्सेज में सीयूईटी के जरिए प्रवेश दिया गया था। वहीं, इस बार विवि सीयूईटी के जरिए प्रवेश दे रहा है। हालांकि, सीयूईटी नहीं लागू होने से पहले विवि यूजी कोर्सेज में 12वीं के स्कोर पर एडमिशन देता था।



Source link

September 4, 2023

0 responses on "तीसरी मेरिट लिस्ट पोस्टपोन, जानिए अब कब आएगी"

Leave a Message

Your email address will not be published.

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top