Top Placement IIIT college of India: आज भी इंजीनियरिंग का क्रेज बरकरार है। आने वाले दिनों में भी इंजीनियर्स की मांग बढ़ेगी। यही वजह है कि 12वीं साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स बीटेक करना चाहते हैं। इसके लिए हर वर्ष जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिन छात्रों की रैंक जेईई एडवांस्ड में अच्छी होती है, उन्हें आईआईटी व उससे कम रैंक वालों का एडमिशन एनआईटी और ट्रिपलआईटी में होता है। ऐसे में आइए हम यहां पर देश के टॉप ट्रिपलआईटीज के बारे में बताते हैं, जहां पर बढ़िया प्लेसमेंट होता है।
Source link
0 responses on "ये हैं टॉप प्लेसमेंट वाले IIIT, जानिए एवरेज सैलरी पैकेज"