• No products in the cart.

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक – rbse 12th arts result 2023 declared at rajeduboard.rajasthan.gov.in check direct link here


RBSE 12th Arts 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट स्ट्रीम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ लाखों छात्रों का इंतजाम भी खत्म हो गया है। ऐसे में छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का स्टेप्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर दिया गया है। आपको बता दें कि बोर्ड की तरफ से 18 मई की रात में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। वहीं, अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं में 21 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। बता दें कि 12वीं विज्ञान वर्ग में 95.65 फीसदी, जबकि वाणिज्य वर्ग में 96.6 फीसदी छात्र पास हुए। आरबीएसई 12वीं कॉमर्स रिजल्ट की बात करें तो 29 हजार 387 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे और सम्मिलित स्टूडेंट्स में से 18 हजार 140 छात्र व 9 हजार 904 छात्राएं पास हुईं, यानी कुल 28 हजार 44 परीक्षार्थी पास हुए।

RBSE 12th Result 2023 | राजस्थान बोर्ड के 12वीं साइंस, कॉमर्स रिजल्ट जारी


ऐसे चेक करें 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

आपको बता दें कि रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। इस दौरान उन्होंने पास प्रतिशत सहित अन्य डिटेल्स भी जारी की। वहीं, रिजल्ट घोषणा करने से पहले उन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी थी।



Source link

May 25, 2023

1 responses on "राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक - rbse 12th arts result 2023 declared at rajeduboard.rajasthan.gov.in check direct link here"

  1. 1xbet при регистрации промокодMay 26, 2023 at 8:08 amReply

    промокод при регистрации 1xbet на сегодня https://gingerparrot.co.uk/pags/1xbet_promo_code_india_24.html

Leave a Message

Your email address will not be published.

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top