12वीं की फाइनल परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से 79.74 फीसदी पास हुए हैं। वर्ष का रिजल्ट पिछले वर्ष के मुकाबले थोड़ा अच्छा है। हालांकि, लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों से खराब है। लड़कों के अपेक्षा ज्यादा लड़कियों ने परीक्षा पास किया है। सबसे बड़ी बात तीनों स्ट्रीम यानि कि साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियों ने ही टॉप किया है।
साइंस स्ट्रीम की छात्रा ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वह तीनों स्ट्रीम में ओवरऑल टॉपर है। वृंदा ठाकुर 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर हैं और आर्ट्स स्ट्रीम में तरनिजा शर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।
रिजल्ट के मुताबिक कुल 13,335 छात्रों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। ये छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकेंगे। वहीं, जो छात्र अपने अंकों से नाखुश हैं, वे स्क्रूटनी करा सकेंगे। इसके लिए बोर्ड की तरफ से जल्द ही आवेदन शुरू किए जाएंगे। हालांकि, छात्रों को इसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ेगा।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 10 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थीं। इस साल राज्य में लगभग 1,03,928 छात्रों ने कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा दी थी। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया था।
0 responses on "हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट: साइंस में ओजस्विनी उपमन्यु ने किया टॉप, यहां देखे कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर्स की लिस्ट - hpbose 12th result 2023 declared check science arts and commerce topper list pass percentage"