• No products in the cart.

सीएचएसएल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड


SSC CHSL 2022 Answer Key:कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL (टियर- I) – 2022 की उत्तर कुंजी आज, 31 मार्च को जारी कर दी है। अभ्यर्थी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा – 2022 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। आयोग की तरफ से सीएचएसएल की परीक्षा 9 मार्च से 21 मार्च 2023 तक देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी 31 मार्च से 3 अप्रैल तक आंसर-की पर आपत्तियां उठा सकते हैं। हालांकि, प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क देनी होगी। आयोग की तरफ से उन्हीं प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज किया जाएगा, जिसका संबंधित डॉक्यूमेंट्स अभ्यर्थी लगाएंगे।

अगर किसी भी प्रश्न की आपत्ति सही पाई जाएगी तो आयोग की तरफ से अभ्यर्थी की शुल्क वापस कर दी जाएगी। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी डिटेल्स में दी गई है।

SSC CHSL 2022 परीक्षा की ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद होमपेज “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तरीय परीक्षा (टियर- I) 2022 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
– स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।
– पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रख लें।



Source link

March 31, 2023

1 responses on "सीएचएसएल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड"

  1. ZkSync Free Airdrop Crypto: Your Guide to Free Coins in 2023, EARN MORE THAN $1000! https://youtu.be/o1JvjQA-s-M

Leave a Message

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top