up bed jee admit card 2023 released, UP बीएड 2023 एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड – up bed jee admit card 2023 released at bujhansi.ac.in check direct link

[ad_1]

UP BEd JEE Admit Card 2023: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 5 जून को उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।यूपी बीएड जेईई 2023 परीक्षा 15 जून को निर्धारित है। बीएड जेईई परीक्षा में कुल 400 अंकों के दो पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) शामिल होंगे और परीक्षा की अवधि तीन घंटे (180 मिनट) होगी। यूपी बीएड प्रश्न पत्र-1 में सामान्य ज्ञान, भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) शामिल होंगे, जबकि पेपर-2 में सामान्य योग्यता परीक्षा, विषय योग्यता (कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि) शामिल होंगे।

Bihar Teacher Vacancy 2023: 1.7 लाख टीचर पदों पर भर्ती का नोटिस जारी, देखें डिटेल | Sarkari Naukri


अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक (+2) दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। अभ्यर्थी यूपी बीएड जेईई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद यूपी बीएड जेईई लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

आपको बता दें कि यूपी बीएड की परीक्षा हर वर्ष राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है। इस बार परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को दी गई है। इस बार भी परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न बीएड कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। बीएड करने के बाद छात्र यूपीटीईटी की परीक्षा पास करके राज्य में निकलने वाली सरकारी शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन के योग्य हो जाते हैं। फिलहाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की तरफ से परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

[ad_2]

Source link

June 6, 2023

1 responses on "up bed jee admit card 2023 released, UP बीएड 2023 एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड - up bed jee admit card 2023 released at bujhansi.ac.in check direct link"

Leave a Message

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

[form to="asf.anand@gmail.com" subject="Subject"] [form_element type="text" validate="email" options="" placeholder="Email"] [form_element type="submit" validate="" options="" placeholder="Submit"] [/form]

top