• No products in the cart.

CBSE ने 10वीं-12वीं का जारी किया नया सैंपल पेपर, एग्जाम पैटर्न में हुआ ये अहम बदलाव ! – cbse released new sample paper of 10th 12th board exam check details here


CBSE 10th-12th New Sample Paper: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को नया सैंपल पेपर जारी किया गया है। जिसके मुताबिक इस बार 10वीं में 50 क्षमता आधारित प्रश्नों को पूछा जाएगा। जबकि 12वीं में 40 क्षमता के प्रश्न आएंगे। बोर्ड की तरफ से पूर्व में जारी सैंपल पेपर से इसमें बदलावा किया गया है। यानि कि इस वर्ष शुक्रवार को जारी किए गए सैंपल पेपर के आधार पर एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

सैंपल पेपर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

पूर्व पैटर्न पर आधारित था पिछला सैंपल पेपर


जानकारी के मुताबिक पूर्व में जारी किया गया सैंपल पेपर 2022-23 के एग्जाम पैटर्न पर आधारित था। यानि कि उसमें सैंपल पेपर 10वीं के 30 क्षमता आधारित थे, जबकि 12वीं के 20 क्षमता आधारित थे। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वे अभी से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नया सैंपल पेपर डाउनलोड कर लें और रख लें, ताकि उन्हें एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी।

Career options After B.Tech: इन क्षेत्रों में भी बीटेक के बाद है बेहतर भविष्य, देखें वीडियो

18 सितंबर के बाद नहीं जमा कर सकेंगे LOC
सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 के लिए एलओसी जमा करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2023 है। ऐसे में छात्रों व स्कूलों को सलाह है कि जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। क्योंकि बिना इसके बाद परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। बोर्ड की तरफ से इस संबंध में बीते दिनों एक नोटिस में जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि स्टूडेंट्स और स्कूलों के टीचर एलओसी निर्धारित तारीख तक भर दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी छात्र का आवेदन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आवेदन की तारीख भी नहीं बढ़ाई जाएगी।

प्राइवेट छात्रों के लिए 11 सितंबर से शुरू हो सकते हैं आवेदन
बोर्ड की तरफ से सीबीएसई 10वीं-12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी इसको लेकर निर्धारित तारीख नहीं जारी की है। लेकिन मीडिया रिपोर्टस में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह यानि कि 11 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।



Source link

September 9, 2023

0 responses on "CBSE ने 10वीं-12वीं का जारी किया नया सैंपल पेपर, एग्जाम पैटर्न में हुआ ये अहम बदलाव ! - cbse released new sample paper of 10th 12th board exam check details here"

Leave a Message

Your email address will not be published.

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top