• No products in the cart.

CBSE 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87.33% स्टूडेंट्स पास, जानें इस बार के रिजल्ट की 5 बड़ी बातें


CBSE Board 10th, 12th Result 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। 10वीं में लड़कों के मुकाबले 1.98 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस बार के रिजल्ट 5 बड़ी बातें……..1- 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप किया है। 10वीं में त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.91 प्रतिशत प्राप्त किया है। वहीं, 10वीं में दूसरे स्थान पर 99.18% के साथ बेंगलुरु है। जबकि तीसरे पर 99.14% के साथ चेन्नई, चौथे पर 97.27% के साथ अजमेर और पुणे 96.92% के साथ पांचवें स्थान पर है। 10वीं में करीब 2 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत अंक या उससे ऊपर हासिल किया है।

2- 12वीं में 67 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप है। जबकि 98.64% के साथ बेंगलुरु दूसरे, 97.40% के साथ चेन्नई तीसरे, 93.24% के साथ दिल्ली वेस्ट चौथे स्थान पर है। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा है।

3- सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं दिया है। वहीं, बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट भी नहीं जारी की गई है। बोर्ड की तरफ से ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि छात्रों के अंदर नकारात्मकता न पैदा हो।

4- सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 21 लाख 84 हजार 117 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। वहीं, 10वीं में 21 लाख 65 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। दोनों ही कक्षाओं में कुल 20 लाख 16 हजार 779 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

5- 12वीं में 92.55 प्रतिशत के साथ प्रयागराज 9वें स्थान पर है। जबकि भुवनेश्वर 93.64 प्रतिशत के साथ 8वें, चंडीगढ़ 93.84 प्रतिशत के साथ 7वें और पटना छठवें स्थान पर है। वहीं, नोएडा रीजन का पासिंग प्रतिशत 92.50 प्रतिशत है। वहीं, भोपाल का 91.24 प्रतिशत है।



Source link

May 12, 2023

0 responses on "CBSE 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87.33% स्टूडेंट्स पास, जानें इस बार के रिजल्ट की 5 बड़ी बातें"

Leave a Message

Your email address will not be published.

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top