• No products in the cart.

CBSE 10वीं-12वीं 2024 सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी, ऐसे करें डाउनलोड


CBSE Board 10th-12th Sample Paper 2024: अगर आप इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। क्योंकि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं-12वीं का सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दिया है। बोर्ड की तरफ से हर साल सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम पहले इसलिए जारी किया जाता है, ताकि स्टूडेंट्स उसी हिसाब से परीक्षा की तैयारी कर सकें।

15 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
बोर्ड की तरफ से बीते दिनों जारी किए एक नोटिस के मुताबिक 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं 55 दिनों की अवधि तक चलेंगी। 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 10 अप्रैल को समाप्त होंगी। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी फाइनल टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड दिसंबर 2023 के आखिरी तक विस्तृत टाइम टेबल जारी कर देगा।

Career options After B.Tech: इन क्षेत्रों में भी बीटेक के बाद है बेहतर भविष्य, देखें वीडियो

जनवरी के आखिरी तक जारी कर दिए जाएंगे एडमिट कार्ड
बोर्ड की तरफ से जनवरी के आखिरी तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। वहीं, जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार दिक्कत होगी वे निर्धारित तारीख तक स्कूलों से संपर्क करके ठीक करवा सकेंगे। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि जब एडमिट कार्ड उन्हें मिल जाए तो वे उसमें दी गई पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता, पिता-माता आदि का नाम चेक कर लें। ताकि गलती होने पर सुधरवा लें।

लाखों की संख्या में शामिल होते हैं छात्र
सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं। बोर्ड की तरफ से एग्जाम के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जाता है। पेपर लीक न हो, इसको लेकर बोर्ड की तरफ से खास निगरानी रखी जाती है। आपको बता दें कि सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम पहले इसलिए जारी किया जाता है, ताकि छात्र उसी हिसाब से परीक्षा की तैयारी कर सकें।



Source link

August 30, 2023

3 responses on "CBSE 10वीं-12वीं 2024 सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी, ऐसे करें डाउनलोड"

  1. LUFTHANSA AIRLINE CANCELLATION POLICYAugust 31, 2023 at 2:38 amReply

    промокод при регистрации 1xbet на сегодня https://justinekeptcalmandwentvegan.com/wp-content/pages/code_promo_76.html

  2. LUFTHANSA AIRLINE CANCELLATION POLICYAugust 31, 2023 at 3:12 amReply

Leave a Message

Your email address will not be published.

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top