• No products in the cart.

CISCE ने घोषित किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक


CISCE Declared 10th and 12th Result 2023:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) के बाद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज दोपहर 3 बजे दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी कर दिया है। दसवीं बारहवीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर लिंक अपलोड किए गए है। दसवीं और बारहवीं के छात्र अपनी क्लास अनुसार, लिंक पर क्लिक करे और अपना परिणाम जांच ले। हालांकि, इस दौरान जो डिटेल मांगी गई उसे ठीक से भरे इसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा।यहां जानकारी के लिए बताते चले की करीब 2.5 लाख छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। वहीं, जो छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं उनके मौका दिया जाएगा कि वह अपनी एन्सर की कॉपी दोबारा से जांच करा लें। इस बार ICSE की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गईं थीं। जबकि ISC 2023 परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च तक हुईं। परीक्षा की अवधि 3 घंटे निर्धारित थी। वहीं, छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया था।

ISC परिणाम 2023: क्षेत्रवार विश्लेषण
उत्तर: 96.51%
पूर्व: 96.63%
पश्चिम: 98.34%
दक्षिण: 99.20%

इनपुट: नवीन निश्चल



Source link

May 14, 2023

0 responses on "CISCE ने घोषित किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक"

Leave a Message

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top