गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क देना होगा। वहीं, उन्हीं उत्तरों पर ऑब्जेक्शन दर्ज किया जाएगा। जिसका संबंधित डॉक्यूमेंट्स अभ्यर्थी अपलोड करेंगे। आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहले इसका सर्टिफिकेट 9 वर्षों के लिए वैलिड रहता था। लेकिन शिक्षा मंत्रालय के बाद इसकी वैलिडिटी लाइफ टाइम के लिए कर दिया गया।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर-की
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद आंसर-की लिंक पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
– अब आंसर-की लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आंसर-की एक लिंक डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
सीटेट परीक्षा में दो पेपर हुए हैं। पहला पेपर उनके लिए है, जिन्होंने पहली से 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन किया है। वहीं, दूसरी उनके लिए है जिन्होंने कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन किया है। सीबीएसई की तरफ से गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करके फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा और इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।
माना जा रहा है कि रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह या फिर दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। सीटेट एक क्वॉलिफाईंग परीक्षा है। ऐसे में टॉपर्स आदि की घोषणा इसमें नहीं की जाती है।
0 responses on "CTET आंसर-की जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड"