टीटीई (Travelling Ticket Examiner)
ट्रेन में सफर करने के दौरान जो रेलवे कर्मचारी ट्रेन में बैठे यात्रियों के टिकट को चेक करते हैं उन्हें टीटीई यानी ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर कहा जाता है। वे यात्रियों के मैनेजमेंट का भी लेखा-जोखा भी रखते हैं। अगर टीटीई के विस्तृत कार्य की बात की जाए तो वे टिकट चेक करने के अलावा, आईडी देखना, यात्रियों की सीट आदि को चेक करना भी टीटीई का ही कार्य है। इसके साथ ही टीटीई इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि यात्रियों को सीट मिली है या फिर नहीं। इसके साथ ही वे यात्री के सुविधा का भी ख्याल रखते हैं।
टीसी (Ticket Collector)
आपने टीटीई के विषय में जाना और अब बारी टीसी के विषय में जानने की है। टीसी यानी टिकट कलेक्टर का कार्य प्लेटफॉर्म तक सीमित होता है। जी हां टीसी प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक करते हैं और यह ध्यान रखते हैं कि कोई भी बिना टिकट के न हो। अगर कोई बिना टिकट का पाया जाता है तो उससे नियमों के अनुसार शुल्क लेना या उचित कार्रवाई करना भी टीसी का ही कार्य है। टीसी वे व्यक्ति होते हैं जिनका कार्य ग्राउंड पर यानी स्टेशन पर होता है।
आपको बता दें कि जगह के अनुसार टीटीई और टीसी शब्दों का अर्थ बदल जाता है। यानी कि जब प्लेटफॉर्म पर कार्य करने की बात आती है तो टीसी शब्द इस्तेमाल किया जाता है वहीं जब ट्रेनों पर कार्य करने की बात आती है तब टीटीई शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
1x bet promocode. Click Here:👉 https://www.lafp.org/includes/pages/1xbet-promo-code-1xbet-bonus.html
онлайн порно чат рулетка. Click Here:👉 https://rt.beautygocams.com/