ICSI के मुताबिक एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में भूमिका सिंह ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर सलोनी भाविन हैं। जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: रोहन दिनेश और अनुष पद्माकर शेट्टी हैं।
यहां देखें एग्जिक्यूटिव टॉपर्स की लिस्ट
रैंक 1: भूमिका सिंह
रैंक 2: सलोनी भाविन खांट
रैंक 3: रोहन दिनेश पंजवानी
रैंक 4: अनुष पद्माकर शेट्टी
रैंक 5: मयंक लोढ़ा
रैंक 6: साहिल पटेल
रैंक 7: के बालासुब्रमण्यम
रैंक 8: अस्मि कैलाश अग्रवाल
रैंक 9: कुणाल
रैंक 10: अश्लेषा शैलेशकुमार प्रजापति
इन से चेक करें ICSI सीएस एग्जिक्यूटिव रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में जिन छात्रों प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत और सभी विषयों को मिलाकर 50 प्रतिशत अंक हासिल किया है, उन्हें पास घोषित किया गया है। इससे कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल घोषित किया जाएगा। फेल छात्रों को दोबारा एग्जाम देना होगा। आपको बता दें कि ICSI की तरफ से सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट पहले ही यानि कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे ही जारी किया जा चुका है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोफेशनल का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
0 responses on "ICSI CS एग्जिक्यूटिव रिजल्ट जारी, भूमिका सिंह ने किया टॉप"