• No products in the cart.

JEE Main 2023 Session 2: आखिरी 7 दिनों में जेईई मेन के लिए ऐसे करें रिवीजन, कोई नहीं रोक पाएगा 100 परसेंटाइल!


JEE Main Revision Tips: जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा के लिए छात्रों के पास बेहद कम समय बचा है। सेशन 2 परीक्षा 6,8,10,11 और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। अब छात्रों को किसी नए विषय की पढ़ाई नहीं करनी चाहिए बल्कि पढ़े हुए पुराने टॉपिक्स के रिवीजन की तरफ आगे बढ़ना चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार छात्रों को बचे हुए 7 दिनों में रिवीजन के लिए कुछ अलग स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा (JEE Main 2023 Session 2) में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए गए रिवीजन के जरूरी टिप्स को अपनाकर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

​1- नोट्स को हमेशा रखें पास

1-

​रिवीजन करते समय छात्रों को सबसे पहले अपने नोट्स की तरफ आगे बढ़ना चाहिए। हर छात्र अपनी तैयारी के दिनों में जरूरी विषयों के नोट्स बनाता है। ये नोट्स ही छात्रों को रिवीजन के समय काम आते हैं। परीक्षा से पहले ये नोट्स चेक जरूर कर लें ताकि जरूरी टॉपिक आपसे न छूटे।

​​2- बिल्कुल भी पैनिक न करें

2-

सेशन 2 परीक्षा के लिए केवल 7 दिनों का समय बचा है। ऐसे में छात्रों के बीच तनाव होना लाजमी है लेकिन परीक्षा से पहले बिल्कुल भी पैनिक न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी तैयारी पर फर्क पड़ेगा और आप याद किया हुआ भी भूल जाएंगे। बिल्कुल रिलेक्स हो जाएं और उसके बाद ही रिवीजन की तरफ आगे बढ़े।

​3- मॉक टेस्ट की लें मदद

3-

जो भी छात्र जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे इस बात का खास ध्यान रखें कि मॉक टेस्ट रिवीजन का सबसे अहम हिस्सा है। रिवीजन के दिनों में मॉक टेस्ट जरूर लगाएं और फिर पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों सॉल्व करने की कोशिश करें। अगर आप मॉक टेस्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न में पूछे जाएंगे।

4- याद कर लें फॉर्मूले

4-

फॉर्मूला साइंस का अहम हिस्सा है और हर स्टेप में इस्तेमाल होते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि सभी फार्मूले अच्छे से याद कर लें। अगर आप ऐसा करते हैं तो एग्जाम के दौरान होने वाली छोटी-छोटी गलतियों से बचा जा सकता है।



Source link

March 29, 2023

0 responses on "JEE Main 2023 Session 2: आखिरी 7 दिनों में जेईई मेन के लिए ऐसे करें रिवीजन, कोई नहीं रोक पाएगा 100 परसेंटाइल!"

Leave a Message

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top