• No products in the cart.

NEET, सीयूईटी, जेईई 2024 का शेड्यूल जल्द होगा जारी, NTA ने तैयारियां लगभग पूरी की


NEET CUET JEE 2024 Exam Schedule: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी-पीजी, सीयूईटी यूजी-पीजी और जेईई मेंस-एडवांस्ड 2023 का एग्जाम शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। एनटीए की तरफ से एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। माना जा रहा है कि एनटीए की तरफ से एग्जाम का शेड्यूल सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

हर साल लाखों की संख्या में छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (सीयूईटी), जेईई मेन जैसी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और एनईईटी जैसी मेडिकल प्रवेश परीक्षा देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन 2024 का पहला सेशन संभवत: फरवरी में होगा। हालांकि एनटीए ने अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

West Bengal Police Recruitment 2023: SI पदों पर बड़ी भर्ती West Bengal Police में, अभी करें अप्लाई, देखें वीडियो

जेईई मेन की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित डीम्ड यूनिवर्सिटीज में प्रवेश दिया जाता है। वहीं, इसी स्कोर के आधार पर कई राज्य भी अपने यहां टेक्निकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश देते हैं। वहीं, सीयूईटी यूजी व पीजी में सफल होने वाले छात्रों को स्कोर के आधार पर विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में यूजी एवं पीजी के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है।

जबकि नीट यूजी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। नीट यूजी की काउंसलिंग 15 प्रतिशत सीटों पर केंद्र आयोजित करता है। जबकि 85 प्रतिशत सीटों पर काउंसलिंग संबंधित राज्यों की अथॉरिटी की तरफ से काउंसलिंग आयोजित की जाती है। वहीं, नीट पीजी में सफल होने वाले छात्रों को एमडी, एमएस सहित विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। संबंधित परीक्षाओं के लिए आवेदन आखिरी तारीख सहित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी शेड्यूल जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे।



Source link

August 31, 2023

6 responses on "NEET, सीयूईटी, जेईई 2024 का शेड्यूल जल्द होगा जारी, NTA ने तैयारियां लगभग पूरी की"

  1. LUFTHANSA AIRLINE CANCELLATION POLICYAugust 31, 2023 at 4:08 pmReply
  2. LUFTHANSA AIRLINE CANCELLATION POLICYAugust 31, 2023 at 8:31 pmReply

    промокод 1хбет при регистрации https://justinekeptcalmandwentvegan.com/wp-content/pages/code_promo_76.html

  3. LUFTHANSA AIRLINE CANCELLATION POLICYSeptember 1, 2023 at 1:59 amReply
  4. LUFTHANSA AIRLINE CANCELLATION POLICYSeptember 1, 2023 at 1:32 pmReply
  5. промокод при регистрации 1xbet https://justinekeptcalmandwentvegan.com/wp-content/pages/code_promo_76.html

Leave a Message

Your email address will not be published.

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top