• No products in the cart.

NEET UG की परीक्षा में कई बड़े बदलाव की योजना, NMC ने तैयार किया प्रस्ताव – neet ug exam may have many big changes soon nmc prepared proposal see details


हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2023 की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। जिसके मुताबिक अब नीट पीजी की परीक्षा 5 मार्च को ही आयोजित की जाएगी। इससे पहले माना जा रहा था कि सुप्रीम कोर्ट परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित करने को लेकर फैसला सुना सकता है। वहीं, अब मेडिकल की पढ़ाई और नीट की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जिसके मुताबिक नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। जिसमें कई बातों को सुक्षाया गया है। अगर एनएमसी के प्रस्ताव को मान लिया जाता है तो नीट यूजी की परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी एनटीए और एनएमसी को मिल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रस्तावों में और किन बातों का जिक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें- UGC NET: यूजीसी नेट की फेज 3 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां करें चेक

– एनएमसी के प्रस्तावों को अगर माना जाता तो एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पहले वर्ष को पास करने के लिए अधिकतम 4 वर्ष का समय दिया जाएगा। अगर 4 वर्ष में कोई छात्र फर्स्ट ईयर को क्लियर नहीं कर पाएगा तो उसे बाहर कर दिया जाएगा। वहीं, एमबीबीएस के पूरे कोर्स को पास करने के लिए 9 साल का समय दिया जाएगा। ऐसे में किसी भी छात्र को 9 वर्ष के अंदर एमबीबीएस को पूरा करना होगा।

– प्रस्ताव के मुताबिक नीट की परीक्षा वही छात्र दे सकेंगे, जिन्होंने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और बायोटेक्नलॉजी और इंग्लिश विषय से पढ़ाई की है। साथ ही विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वालों के लिए भी नीट परीक्षा करना अनिवार्य किया जा सकता है।

– प्रस्ताव में नंबर टाई होने की स्थिति में भी हल निकालने का जिक्र है। इसके अलावा प्रस्ताव में निर्वाचित छात्र संघ की बात भी कही गई है। यह छात्र संघ संस्थान में छात्रों को लेकर किए जा रहे फैसलों के बार में जानकारी देगा।



Source link

March 1, 2023

0 responses on "NEET UG की परीक्षा में कई बड़े बदलाव की योजना, NMC ने तैयार किया प्रस्ताव - neet ug exam may have many big changes soon nmc prepared proposal see details"

Leave a Message

Your email address will not be published.

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top