हालांकि, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से अभी रिजल्ट को लेकर किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
एसएससी ने सीजीएल टियर I परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की थी और एमटीएस टियर I परीक्षा 2 से 19 मई और 13 से 20 जून, 2023 तक दो चरणों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
एसएससी की तरफ से मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी)स्टाफ के तहत हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) सहित अन्य के पदों पर भर्तियां करेगा। भर्ती के जरिए कुल 12523 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, सीजीएल के जरिए कुल 7500 पदों को भरा जाएगा।
पहले माना जा रहा था कि आयोग की तरफ से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 31 अगस्त या फिर सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
टियर-1 की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अन्य एग्जाम होंगे और फाइनल नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
SSC एमटीएस टियर-1 और सीजीएल-1 रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
0 responses on "SSC एमटीएस, एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट कब आएगा? जानिए लेटेस्ट अपडेट"