• No products in the cart.

UP NEET यूजी 2023 मॉपअप राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आखिरी तारीख


NEET UG 2023 MOP UP Round Registration: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक, यूपी ने मॉप अप राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज खोल दी है। अभ्यर्थी UP NEET मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक मॉप अप राउंड के लिए काउंसलिंग 11 सितंबर, 2023 तक की जा सकती है।

शेड्यूल के मुताबिक अभ्यर्थी 8 से 12 सितंबर, 2023 तक रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी फीस जमा कर सकते हैं। हालांकि मॉपअप राउंड के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें पहले और दूसरे राउंड में कोई सीट आवंटित नहीं की गई थी। यूपी नीट यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में फॉर्म भरना, रजिस्ट्रेशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान और सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना शामिल है।

UPSSSC Recruitment 2023: 12वीं पास को खास मौका, स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती, देखें वीडियो

यूपी नीट यूजी मॉपअप राउंड के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in या dgme.up.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर राज्य योग्यता के लिए पंजीकरण पर क्लिक करें।
चरण 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
चरण 4: पाठ्यक्रम, रोल नंबर और नीट आवेदन संख्या चुनें।
चरण 5: यूपी नीट मॉप अप राउंड आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें।
चरण 6: NEET UG काउंसलिंग फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

वेरिफिकेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
नीट हॉल टिकट 2023
नीट स्कोरकार्ड
दो पासपोर्ट साइज फोटो
निवास प्रमाण पत्र (पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए)
जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो

क्या नीट यूजी परीक्षा?
नीट यानि कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट एक मेडिकल एग्जाम है। 12वीं बायोलॉजी विषय से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एमबीबीएस, बीडीएस मेडिकल के यूजी कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है।



Source link

September 9, 2023

0 responses on "UP NEET यूजी 2023 मॉपअप राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आखिरी तारीख"

Leave a Message

Your email address will not be published.

Welcome to Anand Studious Foundation.

Subscribe Form

top